*तेरी यादों की किताब को सीने लगाये रहते हैं ,
हम तो यूँही समुंदर की आघोष में रहते हैं |
सूरज निकलने को है,मछलियों की अठखेलियाँ,
बादलों की शरारत या चिड़ियों का हो संगीत ,
कैसे कोई उठाये इस नींद से हमें ,
हम तो यूँही तेरे सपनो में खोये रहते हैं |
उसने जो ना मिलने का वादा किया है ,
अब तो हमने भी ना उठने की कसम खायी है ,
न कोई जंग है ना कोई लडाई है ,
हम तो यूँही मोहब्बत के इम्तिहान लेते हैं |
तेरी यादों की किताब को सीने लगाये रहते हैं ,
हम तो यूँही समुंदर की आघोष में रहते हैं |
सीमा राजपूत
२२ जून २०१२
हम तो यूँही समुंदर की आघोष में रहते हैं |
सूरज निकलने को है,मछलियों की अठखेलियाँ,
बादलों की शरारत या चिड़ियों का हो संगीत ,
कैसे कोई उठाये इस नींद से हमें ,
हम तो यूँही तेरे सपनो में खोये रहते हैं |
उसने जो ना मिलने का वादा किया है ,
अब तो हमने भी ना उठने की कसम खायी है ,
न कोई जंग है ना कोई लडाई है ,
हम तो यूँही मोहब्बत के इम्तिहान लेते हैं |
तेरी यादों की किताब को सीने लगाये रहते हैं ,
हम तो यूँही समुंदर की आघोष में रहते हैं |
सीमा राजपूत
२२ जून २०१२

No comments:
Post a Comment