वो कमबख्त
* आज दाल-चावल खाते-खाते उसकी याद आ गयी ।
इसी तरह मिलकर हमने अमेरिकेन चौपसी खायी थी ।।
मैं मिलाती थी,और वो मेरी चम्मच से लेलेता था ।
और आज देखो उस कमबख्त को,,,,,,,,,,,,
पांचो मैसेज जाने किसे कर रहा है ??????
उस दिन भी आईस-क्रीम खाते हुए उसकी याद आ गयी ।
इसी तरह सड़क के किनारे खड़े होकर आईस-क्रीम खाते थे ।।
वो अपनी ख़त्म करके मेरी खाने के चक्कर में रहता था ।
और आज देखो उस कमबख्त को,,,,,,,,,,,,
पांचो मैसेज जाने किसे कर रहा है ??????
याद में उसकी हमने डोसा और बर्गेर खाना छोड़ दिया ।
कोल्ड-ड्रिंक और कोल्ड कौफी का स्वाद भी भुला दिया ।।
साथ गुजारे थे जो लम्हे ,उनकी यादों ने रुला दिया ।
और आज देखो उस कमबख्त को,,,,,,,,,,,,
पांचो मैसेज जाने किसे कर रहा है ??????
सीमा क राजपूत
२१ अगस्त २०१२
* आज दाल-चावल खाते-खाते उसकी याद आ गयी ।
इसी तरह मिलकर हमने अमेरिकेन चौपसी खायी थी ।।
मैं मिलाती थी,और वो मेरी चम्मच से लेलेता था ।
और आज देखो उस कमबख्त को,,,,,,,,,,,,
पांचो मैसेज जाने किसे कर रहा है ??????
उस दिन भी आईस-क्रीम खाते हुए उसकी याद आ गयी ।
इसी तरह सड़क के किनारे खड़े होकर आईस-क्रीम खाते थे ।।
वो अपनी ख़त्म करके मेरी खाने के चक्कर में रहता था ।
और आज देखो उस कमबख्त को,,,,,,,,,,,,
पांचो मैसेज जाने किसे कर रहा है ??????
याद में उसकी हमने डोसा और बर्गेर खाना छोड़ दिया ।
कोल्ड-ड्रिंक और कोल्ड कौफी का स्वाद भी भुला दिया ।।
साथ गुजारे थे जो लम्हे ,उनकी यादों ने रुला दिया ।
और आज देखो उस कमबख्त को,,,,,,,,,,,,
पांचो मैसेज जाने किसे कर रहा है ??????
सीमा क राजपूत
२१ अगस्त २०१२
बढ़िया है...
ReplyDelete